गलवान हिंसक झड़प के बाद भारतीय नौसेना ने बढ़ाया कदम, दक्षिण चीन सागर में तैनात किया युद्धपोत

गलवान हिंसक झड़प के बाद भारतीय नौसेना ने बढ़ाया कदम, दक्षिण चीन सागर में तैनात किया युद्धपोत
X
बीते दिनों गलवान घाटी में हुए भारत और चीन के हिंसक झड़प के बाद से भारतीय नौसेना ने चीन की ओर एक ताकतवर कदम बढ़ाया है। भारतीय नौसेना ने दक्षिणी चीन सागर में अपना युद्धपोत तैनात किया है।

बीते दिनों गलवान घाटी में हुए भारत और चीन के हिंसक झड़प के बाद से भारतीय नौसेना ने चीन की ओर एक ताकतवर कदम बढ़ाया है। भारतीय नौसेना ने दक्षिणी चीन सागर में अपना युद्धपोत तैनात किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम हिंसक झड़प को देखते हुए ही उठाया गया है।

युद्धपोत को ठीक उसी जगह तैनात किया गया है, जिस क्षेत्र में चीन भारत के युद्धपोत के लिए अक्सर विरोध करता रहा। हालांकि इस युद्धपोत को उतारने से पहले भी चीनी नौसेना की ओर से विरोध किया जा रहा था। बावजूद भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत को दक्षिणी चीन सागर में उतारा है।

युद्धपोत की तैनाती बढ़ाएगी चीन की परेशानी

बताया जा रहा है कि विरोध के बीच भारतीय नौसेना का युद्धपोत उतारना चीनी को मुंहतोड़ जवाब देने के जैसा है। इस जहाज की तैनाती से चीन में बेचैनी पहले से और बढ़ गई है। बता दें कि चीन की सरकार के लिए दक्षिण चीन सागर काफी महत्व रखता है।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत का चीन की नौसेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के विरोध के बावजूद भारत लगातार अमेरिकी नौसेना से संपर्क बनाया रहा। अमेरिकी पोत भी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद हैं।

इसके अलावा भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में भी अपने युद्धपोत को तैनात किए हैं। चीन इसी क्षेत्र के जरिए चीनी पोत महासागर में घुसते हैं और दूसरे देशों की यात्रा करते हैं।

दोनों देशों के बीच वार्ता के बाद भी कोई सुधार नहीं

गौरतलब है कि गलवान घाटी में हुए भारत और चीन के हिंसक झड़प के बाद से दोनों देश की सेना कई महीने से आमने-सामने बने हुए है। यहां मुद्दा सबसे ज्यादा फिंगर इलाके को लेकर बना हुआ है। भारत का कहना है कि चीनी सरकार इस इलाके में खड़े अपनी सेना को पीछे हटने को कहें।

लेकिन चीनी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच कई बार चर्चा हो चुकी है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं देखा गया है। चीनी सेना को पीछे न हटते देख भारत ने भी अपनी सेना को तैनात किया है।

Tags

Next Story