Indian Railway: अब लेट नहीं होगी कोई भी ट्रेन, भारतीय रेलवे ने निकाला ये तरीका

Indian Railway: अब लेट नहीं होगी कोई भी ट्रेन, भारतीय रेलवे ने निकाला ये तरीका
X
Indian Railway: देशभर के किसी भी जोन में ट्रेनों में दिक्कत आती है, तो प्रशासन को तुरंत इसकी खबर मिल जाएगी। इससे समस्याओं को आसानी से और अविलंब ठीक किया जा सकेगा।

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके जरिए देशभर में अब कोई भी ट्रेन लेट नहीं होगी। जानकारी मिली है कि भारतीय रेलवे ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है, जो भारतीय रेलवे के द्वारा उठाए गए इस कदम में काफी मदद करने वाली है।

ऐप कैसे करेगी मदद

भारतीय रेलवे ने ओवरहेड इक्‍यूपमेंट इंस्‍पेक्‍शन ऐप (OHE Inspection App) तैयार किया है। इसके जरिए भारत में अब कोई भी ट्रेन लेट नहीं होगी और यात्री समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने का आनंद उठा पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस ऐप के जरिए ट्रेनों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे ट्रेनों के रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। यह ऐप ट्रेनों में हर तरह की तकनीकी खराबी की जानकारी उपलब्ध कराएगी। बता दें कि ये ऐप जीपीएस की सहायता से ओवरहेड इक्‍यूपमेंट इंस्‍पेक्‍शन करेगी और समस्या होने पर तुरंत नजदीकी विभाग में संपर्क करेगी।

क्या होगा फायदा

बता दें कि देशभर के किसी भी जोन में ट्रेनों में दिक्कत आती है, तो प्रशासन को तुरंत इसकी खबर मिल जाएगी। इससे समस्याओं को आसानी से और अविलंब ठीक किया जा सकेगा। बता दें कि अभी तक अगर किसी ट्रेन में दिक्कत आती है, तो यात्रियों को घंटो तक फजीहत का सामना करना पड़ता है।

Tags

Next Story