रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से पहले बजेगी घंटी, आत्मनिर्भर रेलवे के लिए किए जाएंगे ये सुधार

रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से पहले बजेगी घंटी, आत्मनिर्भर रेलवे के लिए किए जाएंगे ये सुधार
X
स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से पहले अब यात्रियों को अलर्ट करने के लिए स्टेशन में घंटी बजेगी। इसके साथ ही रेलवे आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत ट्रेनों में सीसी कैमरे लगाने का काम करेगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न हो सके।

स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से पहले अब यात्रियों को अलर्ट करने के लिए स्टेशन में घंटी बजेगी। इसके साथ ही रेलवे आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत ट्रेनों में सीसी कैमरे लगाने का काम करेगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न हो सके।

जोन से मिली जानकारी के अनुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए रेलवे ने कई इनहाउस इनोवेशन तैयार किए हैं। इनमें से सतकर्ता घंटी, कोच के अंदर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी सहित 20 नए इनोवेशन को लागू करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन रवाना होने से कुछ मिनट पहले यात्रियों को सतर्क करने के लिए घंटी बजेगी। इसके साथ ही यात्रियों के मोबाइल पर अनारक्षित टिकिट भी जारी होंगे।

इन सभी इनोवेशंस का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए तकनीकी सुधार और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। इसमें शून्य इलेक्ट्रिक खपत के साथ विकसित किया गया पानी का कूलर है। यह कूलर वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो स्टेशन में लगाना शुरु किया गया है। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में कम से कम आने को प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल एप और ब्लूटूथ प्रिंटर के माध्यम से अनारक्षित टिकिट भी जारी किए जा रहे हैं।

जोन अफसरों के मुताबिक ट्रेनों के साथ ही जल्द हर कोच की लाइव लोकेशन का पता करना बेहद आसान हो जाएगी। रेलवे दिसम्बर 2022 तक अपने सभी कोच में आरएफआईडी टैग लगाने की योजना तैयार की है, जिसमें अब तक 23 हजार कोच में इसे लगाया जा चुका है।

Tags

Next Story