रेलवे अब यात्रियों से वसूलेगा यूजर चार्ज, ट्रेन के किराए में भी हो सकती है बढ़ोत्तरी

रेलवे अब यात्रियों से वसूलेगा यूजर चार्ज, ट्रेन के किराए में भी हो सकती है बढ़ोत्तरी
X
भारतीय रेलवे यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब 100 से ज्यादा स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूले जाएंगे। इतना ही नहीं, रेलवे अब ट्रेन के किराए में भी बढ़ोत्तरी पर विचार कर रहा है।

भारतीय रेलवे यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब 100 से ज्यादा स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूले जाएंगे। इतना ही नहीं, रेलवे अब ट्रेन के किराए में भी बढ़ोत्तरी पर विचार कर रहा है।

प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में भी बढ़ोत्तरी

जानकारी मिल रही है कि भारतीय रेलवे नवंबर महीने में 121 स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को भी दोगुना करने पर विचार कर रहा है। बता दें कि देश के अधिकांश स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये है। ऐसे में रेलवे जल्दी ही प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाकर 20 रुपये कर देगा।

10 से 15 प्रतिशत यूजर चार्ज

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव (V K Yadav) ने सितंबर महीने में ही बताया था कि रेलवे स्टेशनों पर अब यूजर चार्ज वसूले जा सकते हैं। उनके मुताबिक, रेलवे यात्रियों से 10 से 15 प्रतिशत स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलेगा। बता दें कि देशभर में करीब 7000 रेलवे स्टेशन हैं। हालांकि अभी रेलवे केवल 121 स्टेशनों पर ही इस स्कीम की शुरूआत करने जा रहा है।

Tags

Next Story