रेलवे ने बनाया प्लान, खत्म हो जाएगी 327 ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट

रेलवे ने बनाया प्लान, खत्म हो जाएगी 327 ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट
X
फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला लिया है। जानकारी मिल रही है कि रेलवे ने 327 ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को खत्म करने का प्लान बनाया है।

फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला लिया है। जानकारी मिल रही है कि रेलवे ने 327 ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को खत्म करने का प्लान बनाया है। बता दें कि वेटिंग लिस्ट की वजह से यात्रियों को टिकट मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाना चाहता है।

चलाई जा सकती है ज्यादा ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे टिकटों की संख्या पर विचार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वेटिंग लिस्ट वाले रूट्स पर और अधिक ट्रेनें चलाई जा सकती है। इतना ही नहीं, ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे उन रूट्स पर क्लोन ट्रेनें भी चला सकता है।

ये होती है क्लोन ट्रेनें

क्लोन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। बता दें कि इन ट्रेनों को उन्हीं रूट्स पर चलाया जाएगा जहां वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी।

असल में क्लोन ट्रेनें पहले से चलाई जा रही ट्रेनों का प्रारूप होती है। इसमें वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलता है। बता दें कि ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जाती है।

Tags

Next Story