देश के प्रत्येक हिस्से में सामान पहुंचाएगा रेलवे, एक डिब्बे की पार्सल ट्रेन चलाने की तैयारी

वायरस की वजह से देशभर में हुए 40 दिनों के लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे मालगाड़ियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति को निर्बाध रूप से जारी रखे हुए है मगर यात्री ट्रेनें न चलने से लोगों में बेचैनी का माहौल निर्मित है क्योंकि लॉकडाउन के कारण जो लोग जहां हैं वे वहीं फंसे हुए हैं और ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने निर्णय लिया है कि वह एक पार्सल डिब्बे की ट्रेन चलाने को भी तैयार है।
देश के किसी भी हिस्से में माल पहुंचेगा
बता दें कि आगामी 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियों के लिए सीमित छूट मिल रही है। ऐसे में यदि कोई कंपनी, फर्म या कारोबारी देश के किसी हिस्से में एक पार्सल डिब्बे में आ सकने वाला सामान कहीं भेजना चाहता है तो रेलवे उसकी सहायता करने के लिए तैयार है। इसके लिए एक डिब्बे की ट्रेन को भी चलाया जा सकता है, लेकिन उससे पहले देखा जाएगा कि सामान क्या है और उसे किस मकसद से भेजा जा रहा है।
देशभर में बनाए गए 100 से ज्यादा रूट
गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि के दौरान छोटे पार्सल आकारों में आवश्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, भोजन आदि का परिवहन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इस दौरान कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने के लिए देशभर में 100 से ज्यादा रूट बनाए गए हैं, जिन पर आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए टाइम टेबल पार्सल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य देश के सभी हिस्सों में सामान्य नागरिकों की कठिनाई दूर करना है।
देश में कहीं भी भेज सकते हैं सामान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस समय कहीं भी सामान की ढुलाई करनी हो तो रेलवे इसके लिए तैयार है। आमतौर पर इस समय एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल के लिए पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है और उसमें अंतिम स्टेशन के लिए ही सामान भेजा जा सकता है, लेकिन यदि कोई फर्म या पार्टी बीच के स्टेशन या फिर दूसरे स्टेशन के लिए भी माल भेजना चाहता है तो उसे भी स्वीकारा जाएगा।
ऐसे होगी रेल की कनेक्टिंग
रेलवे का कहना है कि यदि कोई दिल्ली से खाद्य तेल या मास्क तिनसुकिया भेजना चाहता है तो उसकी बुकिंग ले ली जाएगी। उसका एक डिब्बा दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली पार्सल एक्सप्रेस में जोड़ दिया जाएगा और गुवाहाटी से फिर तिनसुकिया जाने वाली पार्सल एक्सप्रेस में इसे जोड़कर वहां भेज दिया जाएगा।
छोटे स्टेशनों के लिए भी होगी बुकिंग
शेड्यूल्ड स्टेशनों के अलावा किसी अन्य स्टेशनों के लिए सामान की बुकिंग लेने से पहले सामान और उसका उपयोग देखा जाएगा। यही नहीं, यदि किसी छोटे जगह के लिए भी माल भेजने के लिए कोई संपर्क करेगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा। फिलहाल इस समय बीच के स्टेशनों के लिए बुकिंग नहीं ली जा रही है, लेकिन आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद ऐसा भी किया जा सकता है।
एक डिब्बे को लेकर जाएगा इंजन
अधिकारी का कहा कि उदाहरण के लिए यदि कोई दिल्ली से मोकामा के लिए एक डिब्बा माल ढुलवाना चाहता है तो उन्हें एक डिब्बा दिल्ली में दे दिया जाएगा। उनके डिब्बे को दिल्ली से पटना होकर जाने वाली पार्सल एक्सप्रेस में जोड़ दिया जाएगा। जैसे ही यह गाड़ी पटना जाएगी, उससे इस डिब्बे को डिटैच कर अलग इंजन जोड़ कर उसे मोकामा भेज दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS