Privatization के सवाल पर बोले Piyush Goyal, भारतीय रेलवे का नहीं होगा निजीकरण, लॉकडाउन की दी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) के निजीकरण के सवाल पर जवाब देते हुए साफ कहा कि भारतीय रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। ये हमेशा से सरकार के ही पास रहेगा। लोकसभा में रेल मंत्रालय के 2021-22 के डिमांड्स फॉर ग्रांट पर बोलते हुए पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी।
रेलवे के निजीकरण की चर्चाओं पर विराम
लोकसभा में मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने निजीकरण को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम दे दिया। साथ ही सदन को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर का निजीकरण कभी नहीं किया जाएगा। लेकिन भारतीय रेलवे के ज्यादा विकास को लेकर निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिससे रेलवे का विकास होगा। साथ ही आगे जवाब देते हुए कहा कि बीते 2 सालों में रेल दुर्घटना से किसी भी रेल यात्री की मौत नहीं हुई है और राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर यात्रियों की सुरक्षा पर अत्यधिक ध्यान दिया गया। जब किसी चीज का विकास होता है तो उससे सुविधाएं और रोजकार के अवसर पैदा होते हैं।
रेल से नहीं हुई यात्री की मौत
गोयल ने आगे कहा कि भारतीय रेलवे भारत सरकार के साथ है और रहेगी। भारतीय रेलवे में निवेश वित्त वर्ष 2019-20 में मोदी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में 1.5 लाख करोड़ रुपये से 2.15 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय यात्री सुरक्षा पर ध्यान देता है। पिछले दो सालों में किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है और ट्रेन दुर्घटना के कारण हुई आखिरी यात्री की मौत मार्च 2019 में हुई थी।
2030 राष्ट्रीय रेलवे योजना की तैयारी
साथ ही उन्होंने कहा कि जब रेलवे में निजी निवेश की बात आती है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। इसलिए पीयूष गोयल ने कहा कि बेहतर सुविधाएं प्रदान करना संभव होगा। हालांकि, निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन रेलवे प्रणाली सरकार की संपत्ति बनी रहेगी। भारतीय रेलवे को भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण के साथ चलाने के लिए राष्ट्रीय रेलवे योजना 2030 तैयार की गई है। गोयल ने लॉकडाउन के दौरान चलने वाली रेलवे सेवा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा में यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान रेलवे द्वारा जरूरतमंदों की कैसे मदद की गई और उन्होंने सुविधाओं से लेकर खाना तक दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS