भारतीय रेलवे 432 पदों पर करेगा भर्ती, ये है योग्यता

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर मंडल ने ट्रेड अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। रेलवे की इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, प्रिंटर, कारपेंटर, टर्नर समेत विभिन्न ट्रेडों में नियुक्तियां की जाएंगी। पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के जरिए किया जाएगा।
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों इन पदों पर 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।
भेल ने इंजीनियर के पदों पर मंगाए आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(भेल) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 60 वैकेंसी जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग किया होना जरूरी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। 26 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क- सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट से करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS