भारतीय रेलवे ने 30 जून तक किया ट्रेन कैंसिल, बुक हुए टिकट का पैसा होगा रिफंड, जानिए क्या होगा स्पेशल ट्रेन्स का...

भारतीय रेलवे ने 30 जून तक किया ट्रेन कैंसिल, बुक हुए टिकट का पैसा होगा रिफंड, जानिए क्या होगा स्पेशल ट्रेन्स का...
X
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 30 जून तक सभी ट्रेन को कैंसिल कर दिया। हालांकि स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी।

भारतीय रेलवे ने 30 जून तक ट्रेन रद्द कर दी। इस बीच लोगों को श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन (15 ट्रेन) से गुजारा करना होगा। रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक हुए टिकट को रद्द कर दिया। हालांकि टिकट बुक किए हुए यात्री को पूरा पैसा उनके अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा।

बता दें कि ट्रेन न चलने के बावजूद भी टिकट बुकिंग चालू थी। इस दौरान लॉकडाउन में फंसे कई यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे। हालांकि अब ट्रेन कैंसिल होने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों का पैसा वापस कर दिया जाएगा।

इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं काटा जाएगा। रेलवे अधिकारी (Railway Officer) ने कहा कि अगले सात दिन के लिए स्पेशल ट्रेनों में 2.34 लाख यात्रियों ने टिकट की बुकिंग की है। इससे रेलवे को 45.30 करोड़ रुपए का रेवेन्यु मिला है।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कहा कि 13 मई से IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों का डेस्टिनेशन एड्रेस लेना शुरू कर दिया है। इससे हमें बाद में आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने में मदद मिलेगी।

यात्रियों के डिमांड को देखते हुए एसी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू कर सकता है। बुधवार जारी आदेश के अनुसार 22 मई से स्पेशल एसी के साथ दूसरी ट्रेनों में भी सिर्फ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी किए जाएंगे।

फिलहाल आरएसी वाले टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। रेलवे ने फर्स्ट एसी में 20 और स्लीपर में 200 सीटों तक के टिकट बुक करने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही वेटिंग टिकट एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में भी बुक किए जा सकते हैं।

नई व्यवस्था 15 मई से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी।

Tags

Next Story