भारतीय रेलवे ने आज करीब 300 ट्रेनें की रद्द, यहां देख पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज करीब 300 ट्रेनें की रद्द, यहां देख पूरी लिस्ट
X
भारतीय रेलवे ने 18 दिसंबर 2022 को करीब 300 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जिनमें से 261 ट्रेनों पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है, जबकि करीब 35 ट्रेनों के भी रद्द होने की संभावना है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

भारतीय रेलवे ने 18 दिसंबर 2022 यानी आज करीब 300 ट्रेनों को रद्द कर दिया। जिनमें से 261 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है जबकि करीब 35 ट्रेनों पर अभी सस्पेंस है। इन्हें कैंसिल भी किया जा सकता है और नहीं भी। ऐसे में अगर आप कहीं ट्रेवल करने वाले हैं, तो उससे पहले इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें। कैंसिल ट्रेनें मुख्य तौर पर यूपी, बिहार और पंजाब समेत देश के कुछ अन्य राज्यों के रूट को प्रभावित करने वाली है।

देशभर में प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। उनमें से कई ऐसी ट्रेनें होती हैं जो किसी न किसी कारण से रद्द या देरी से चल रही होती हैं। तो ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन प्रभावित ट्रेनों की सूची को जारी किया जाता है। आज सुबह 9 बजे तक भारतीय रेलवे (Indian Railways) की नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिस्ट को जारी कर दिया था।, एनटीईएस के मुताबिक, 261 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 35 ट्रेनों पर अभी असमंजस बना हुआ है।

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर मिले ताजा अपडेट के अनुसार, आज कुल 28 ट्रेनों का समय बदला गया है। जबकि 18 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी भी ले सकते हैं।

Tags

Next Story