भारतीय रेलवे ने बदले आरक्षण के नियम, अब चार महीने पहले तत्काल टिकट हो सकेंगे बुक

भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे यात्री रेल सेवाओं को बहाल कर रहा है। एक जून से चलाई जा रही 100 जोडी ट्रेनों के लिए अब तत्काल बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी गई है। रेल मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन के बीच गत 12 मई से भारतीय रेलवे ने 30 विशेष राजधानी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था, जिनके जिरए लाखों यात्री नई दिल्ली से 15 प्रमुख शहरों तक सफर कर रहे हैं।
इन ट्रेनों के अलावा एक जून से रेलवे 200 विशेष मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चला रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन के अलावा रेलवे काउंटर से भी आरक्षण की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए शुक्रवार को रेलवे ने आरक्षण नियमों में एक बार फिर बदलाव करते हुए एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सेवा को भी शुरू कर दिया है।
इन नए नियम के तहत अब यात्री 120 दिन पहले भी अग्रिम आरक्षण की बुकिंग कर सकेगा, जिसकी अवधि इससे पहले एक सप्ताह और फिर 30 दिन की गई थी, जिसमें आरक्षण नियम में संशोधन के बाद इस अवधि को बढ़ाकर अब चार माह कर दिया गया है।
संशोधित नियम 31 मई से लागू
रेलवे के अनुसार ये संशोधित नियम 31 मई की सुबह 8 बजे से लागू होंगे। इसके लिए जिन ट्रेनों के लिए इन नियमों का ऐलान किया गया है उनमें अब 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति भी होगी। रेलवे के अनुसार कई ट्रेनों में डायनमिक किराया लगाने पर किराए की सरंचना में कोई बदलाव नहीं किया है।
एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की जानकारी साझा कर दी गई है और आरक्षण की प्रकिया भी सामान्य कर दी गई है। मसलन तत्काल बुकिंग सड़क के साथ लगे रेलवे स्टेशनों पर सीटों का तत्काल कोटा आवंटन इत्यादि जैसी अन्य शर्ते वैसे ही रहेंगी जैसे कि नियमित चलने वाली ट्रेनों में होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS