रेलवे प्रवासी मजदूरों को नहीं बेच रहा टिकट, प्रवासियों को फ्री भोजन और बोतलबंद पानी दिया जा रहा

भारतीय रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को लेकर साफ कर दिया है कि वह प्रवासियों से रेल किराया नहीं वसूल रहा है। रेलवे का कहना है कि वह प्रवासियों को टिकट नहीं बेच रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेल मंत्रालय सूत्र के अनुसार भारतीय रेलवे सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रत्येक कोच में बर्थ खाली रखते हुए श्रमिक विशेष ट्रेनें चला रहा है। ट्रेनें गंतव्य स्थान से खाली लौट रही हैं। रेल मंत्रालय द्वारा प्रवासियों को मुफ्त भोजन और बोतलबंद पानी दिया जा रहा है।
रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक 34 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं। संकट के समय में विशेष रूप से गरीब से गरीब लोगों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा कर रही है।
Railways is charging only standard fare for this class from State Governments which is just 15% of the total cost incurred by Railways. Railways is not selling any tickets to migrants and is only boarding passengers based on lists provided by States: Railway Ministry Sources https://t.co/TiPKcBBTHZ
— ANI (@ANI) May 4, 2020
रेलवे प्रवासी मजदूरों को नहीं बेच रहा टिकट
सूत्रों के मुताबिक, रेलवे राज्य सरकारों से इस वर्ग के लिए केवल मानक किराया वसूल रहा है जो रेलवे द्वारा ली जाने वाली कुल लागत का महज 15 प्रतिशत है। रेलवे प्रवासियों को कोई टिकट नहीं बेच रहा है। केवल राज्यों द्वारा प्रदान की गई सूचियों के आधार पर यात्रियों को यात्रा करवा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS