बंगाल में रेलवे पर पड़ा लॉकडाउन का असर, 18 अगस्त से कई स्पेशल ट्रेन को किया रद्द

पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए ममता सरकार ने राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान कुछ दिन राज्यभर में संपूर्ण लॉकडाउन का भी असर देखने को मिलेगा।
इस बीच भारतीय रेलवे ने अगले आदेश जारी तक कई स्पेशल ट्रेन को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। नॉर्थ-वेस्ट रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रेलवे के बताया कि प्रदेश में लागू संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण 18 अगस्त से 2 सिंतबर तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित
— NWRailways (@NWRailways) August 12, 2020
2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाएं होंगी रद्द pic.twitter.com/z1odkkLACi
ये स्पेशल ट्रेनें रहेगी प्रभावित
1. गाड़ी नंबर 2308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी नंबर 2307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी नंबर 03112 बीकानेर-मेडता स्पेशल ट्रेन 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी नंबर 03111 मेडता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 22, 23, 29, 30 अगस्त और 02 सितंबर को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी नंबर 02302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल ट्रेन को 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी नंबर 02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को भी 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द किया जा सकता है। फिलहाल इसके कैंसिल होने को लेकर अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS