1 जून से दौड़ेगी ये सभी ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, एडवांस और तत्काल कोटे की मिलेगी टिकट

देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा और सभी लोगों को अपनी जगहों पर रुकने को मजबूर होना पड़ा, इसके कारण प्रवासी मजदूरों और कहीं फंसे हुए लोगों को बहुत ही दुविधा का सामना करना पड़ा। भारतीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई, ताकि प्रवासी मजदूर अपने घरों को जा सके।
इसी कड़ी में 1 जून से 200 नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसकी बुकिंग 21 मई से शुरू हो गई थी। इन 200 ट्रेन में कई ट्रेन की बुकिंग फुल हो चुकी है, वहीं भारी संख्या में वेटिंग लिस्ट भी अभी है।
4 महीने पहले बुकिंग करवा सकेंगे यात्री
भारतीय रेलवे की नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब यात्री 4 महीने पहले भी टिकट बुकिंग करवा सकेंगे, जैसा आप जानते हो कि पहले ये अवधि 30 दिन यानी 1 महीने थी। आपको बता दें कि अब तत्काल कोटे का भी टिकट मिलेगा। नई गाइडलाइन्स रविवार से शुरू हो गई, इसके अनुसार अब पार्सल और लगेज की बुकिंग भी करवाई जा सकती है।
1 जून से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेन देखने लिए यहां क्लिक करें
नियमों के तहत -
टिकट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बुक की जा सकती है।
यात्रियों को स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा, टिकट/आरएसी टिकट वाले पैसेंजर्स को ही स्टेशन में आने की अनुमति दी जाएगी।
पैसेंजर्स को कंबल, चादर आदि अपने साथ लाना होगा, रेलवे इसका इंतजाम नहीं करेगा।
प्रेसेंजर्स को फेस मास्क पहनना होगा, एवं स्टेशन पर आते हुए और निकलते हुए भी फेस कवर करना होगा। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा और एक दूसरे से दूरी बनाए (Social Distancing) रखनी होगी।
फर्स्ट चार्ट को ट्रेन के छूटने के समय से 4 घंटे पहले तैयार और दूसरे चार्ट को कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS