भारतीय रेलवे सोमवार से शुरू करेगा काम, कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

देश में लंबे समय के बाद रेलवे बोर्ड पूरी तरह से काम करना शुरू करेगा। न केवल सभी बोर्ड सदस्य कामकाज को दफ्तर से संभालेंगे बल्कि संयुक्त निदेशक सहित ऊपर के सभी रेल अधिकारियों को सोमवार से कार्यालय आने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आशय की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी भेज दी गई है।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव बी. मजूमदार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ कर दिया कि सोमवार से लॉकडाउन की अवधि तक सौ फीसदी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उनके सहायक कर्मचारियों में 33 फीसदी रेलवे बोर्ड में हर दिन उपस्थित रहेंगे। संयुक्त निदेशक के नीचे से कर्मचारियों को बारी-बारी से कार्यालय आने की हिदायत दी गई है। संबंधित विभाग प्रमुखों को कर्मचारियों की रोस्टर ड्यूटी बनाने का आदेश दिया गया है। ये भी तय कर दिया गया है कि 33 फीसदी कर्मचारी भले ही ऑफिस आएं लेकिन शेष 63 फीसदी कर्मचारी घरों से काम करेंगे। उन्हें मोबाइल फोन पर ऑफिस-आवर्स में जब जरूरत पड़े उपलब्ध होना होगा, घर से ही काम निपटा कर भेजना होगा।
सभी विभाग प्रमुखों को आदेश दिया गया है कि दिल्ली में जो भी कर्मचारी राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए हॉट-स्पॉट एरिया में निवास करते हैं उनकी फेहरिस्त बनाकर उन्हें कार्यालय नहीं आने को कहा जाए। साथ ही ये तय कर दिया जाए कि वे सभी अपने-अपने घरों से ही काम करेंगे।
आईकार्ड बतौर पास काम करेगा
रेलवे बोर्ड के दफ्तर आनेजाने के लिए रेल कर्मचारियों का आईकार्ड बतौर पास काम करेगा। सड़कों पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को संबंधित प्रशासन द्वारा सोमवार तक निर्देश दे दिया जाएगा। राहत की बात ये है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी अगर उनके पास अपनी गाड़ी की सुविधा नहीं है तो उन्हें लाने और फिर घर छोड़ने की जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड उठाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS