Breaking: चीनी सेना ने आज फिर भारतीय सीमा में की घुसने की कोशिश, सुरक्षा बलों ने किया नाकाम

Breaking: चीनी सेना ने आज फिर भारतीय सीमा में की घुसने की कोशिश, सुरक्षा बलों ने किया नाकाम
X
चीनी सेना ने चूमर क्षेत्र के जरिए एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिकों के प्रयास को नाकाम कर दिया है।

चीनी सेना ने चूमर क्षेत्र के जरिए एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिकों के प्रयास को नाकाम कर दिया है। बता दें कि 29 अगस्त की रात में भी चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों से झड़प की कोशिश की थी।

चीनी सेना के सात-आठ भारी वाहन थे मौजूद

एएनआई सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि चीनी सेना अपने चेपूजी पैंप से एलएसी के भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रही थी। इसके लिए करीब सात से आठ भारी वाहनों को भारतीय सीमा की तरफ ले जाया जा रहा था।

इसके बाद जब उन लोगों ने भारतीय सेना के वाहनों को देखा तो चीनी सेना अपने बेस की तरफ मुड़ गई। बता दें कि भारतीय सुरक्षा बल एलएसी के हर हिस्से पर हाई अलर्ट मोड में तैनात है।

29-30 अगस्त को भी हुई थी कोशिश

बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को भी चीनी सेना ने भारतीय सुरक्षा बलों से झड़प की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने चीनी सेना के उस प्रयास को भी विफल कर दिया था। जानकारी मिल रही है कि एलएसी पर चल रहे हालातों को देखते हुए सरकार ने सेना का चौकन्ना रहने के लिए कहा है।


Tags

Next Story