ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमला, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को Australia देगा वीजा

भारतीय लोगों (Indian Citizen) पर ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय हमले (Racial Attacks) थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। इसी बीच नस्लीय हमले का एक और मामला सामने आया है। जहां आगरा के क़स्बा किरावली के रहने वाले छात्र शुभम गर्ग (28) पर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से हमला किया गया। शुभम गर्ग (Shubham Garg) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पीएचडी (PHD) कर रहे हैं। हमला छह अक्टूबर की रात उस वक्त हुआ, जब वह एटीएम से रूपये निकालकर अपने रूम पर जा रहे थे।
हमले में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही आगरा में रहने वाले उनके परिजन इस घटना से काफी दुखी हैं और उन्हें भारत लाने की मांग कर रहे हैं। वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australian Police) ने शुभम गर्ग पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम डेनियल नोरवुड बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
Agra student stabbed in Australia, attacker held; Indian consulate assisting for visa to kin
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/IEhjm3FUQc#Australia #India #Agra #Stabbing pic.twitter.com/9plhwNfZ67
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रवक्ता ने भारतीय छात्र को चाकू मारने की जानकारी देते हुए कहा कि सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) ने छात्र को कांसुलर सहायता प्रदान की है। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग परिवार के एक सदस्य के लिए वीजा की सुविधा प्रदान करने में सहायता कर रहा है। 28 साल के शुभम पर 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमला हुआ था।
सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (University of New South Wales) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) में पीएचडी कर रहे शुभम पर हमलावरों ने चाकू से 11 बार हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभम की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुभम के सीने, चेहरे और पेट पर कई गहरे घाव हैं। आगरा में रहने वाले शुभम का परिवार वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते उनसे मिलने नहीं जा पा रहे हैं। शुभम के परिवार वालों ने बताया कि वे करीब एक हफ्ते से वीजा (Australia Visa) आने का इंतजार कर रहे हैं। वीजा प्रक्रिया अभी चल रही है। वहीं शुभम के दोस्तों ने बताया कि हमलावर शुभम को नहीं जानता था. उन्हें संदेह है कि यह हमला नस्लीय भेदभाव के कारण किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS