U-19 Women's T20 World Cup Final: भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रोंद बनी वर्ल्ड चैंपियन

U-19 Womens T20 World Cup Final: भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रोंद बनी वर्ल्ड चैंपियन
X
भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Under-19 Women's T20 World Cup) के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने इंग्लैंड (England Women's Team) को हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत की ऐतिहासिक जीत है। भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

भारत ने 36 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज काम नहीं आए और शुरुआती ओवरों से ही उनके विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच सके।

इस दौरान रायना ने 24 गेंदों में 19 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे. कप्तान ग्रेसी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इंग्लैंड की पारी के दौरान पार्शवी चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। तितस साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। कप्तान शेफाली वर्मा को भी एक सफलता मिली।

उन्होंने 2 ओवर में 16 रन दिए। सोनम यादव और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो भारत के लिए सौम्या तिवारी, त्रिशा और अर्चना देवी ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्चना, पार्श्ववी चोपड़ा और तितस साधु ने 2-2 विकेट लिए। इस बार टूर्नामेंट में श्वेता सहरावत सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रही हैं। उन्होंने 6 मैचों में 292 रन बनाए. इस दौरान श्वेता ने 3 अर्धशतक जड़े। उन्होंने एक पारी में 90 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मैगी क्लार्क टॉप पर रहीं। उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट झटके है।

Tags

Next Story