टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल: मीरा बाई चानू ने जीता सिल्वर, पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की शुरुआत हो चुकी है। खेल के पहले ही दिन भारत को पहला मेडल मिल गया। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने पहला सिल्वर मेडल जीता है। जिसके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।
जीत के बाद मीराबाई चानू का पहला बयान
वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में मीरा बाई चानू ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मीरा बाई चानू भारत की दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने दूसरी बार ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है। इससे पहले चीन की जजिहू को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। जीत के बाद मीराबाई चानू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता। पूरा देश मुझे देख रहा था और उनकी उम्मीदें थीं। मैं थोड़ा नर्वस थी। लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ठान ली थी। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की।
राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई
मीराबाई चानू की जीत के बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी जीत पर बधाई दी है। उनके अलावा कई और मंत्रियों और नेताओं ने चानू को बधाई संदेश दिए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीकर टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लिस्ट की शुरुआत करने पर मीराबाई चानू को बधाई।
पीएम मोदी ने मीराबाई चानू के सिल्वर जीतने पर ट्वीट कर लिखा कि टोक्यो ओलंपिक 2020 की सुखद शुरुआत और नहीं हो सकती थी। भारत मीराबीई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती हैं।
उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने लिखा आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित किया है। आज टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चारू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है। हार्दिक बधाई! जय हिंद! खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने भी बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS