Cervical Cancer Vaccine: भारत को बड़ी कामयाबी, अब सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ हो रही पहली वैक्सीन लॉन्च

सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से लड़ने के लिए भारत (India) को पहला स्वदेशी टीका (indigenous vaccine) मिलने जा रहा है। 1 सितंबर को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहला टीका लॉन्च होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इसका लोकापर्ण करेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) एक सितंबर को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) लॉन्च करने के लिए तैयार है और साथ ही इसे सीरम इंस्टीट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस वैक्सीन की लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वैक्सीन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि मेड-इन-इंडिया वैक्सीन लॉन्च करना एक रोमांचक अनुभव है। एनटीएजीआई ने कहा कि ये भारतीय वैक्सीन अब सुलभ होगी और हम निकट भविष्य में 9 से 14 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम लाने की उम्मीद करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS