Indigo-Airbus Deal: इंडिगो ने Air India का तोड़ा रिकॉर्ड, 500 एयरबस A320 Family Aircraft का दिया ऑर्डर

- इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airline) को मात दे दी है। इंडिगो ने सबसे बड़ी एयरलाइंस ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन (Airlines Operator InterGlobe Aviation) ने 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट (Family Aircraft) खरीदने का ऑर्डर दे दिया है। इतनी बड़ी डील का रिकॉर्ड पहले एयर इंडिया के पास था।
Indigo News Update: इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airline) को मात दे दी है। बता दें कि इंडिगो निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइंस ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट (Family Aircraft) खरीदने वाली है। आज तक किसी भी भारतीय एयरलाइंस द्वारा एक साथ इतना बड़ा ऑर्डर नहीं दिया गया है। भारत के इतिहास में ये सबसे बड़ा ऑर्डर है, इससे पहले यह रिकॉर्ड एयर इंडिया (Air India) के पास था, लेकिन अब इंडिगो एयरलाइन ने एयर इंडिया को पीछे कर इसे अपने नाम कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन विमानों की डिलीवरी 2020 से 2035 के बीच होगी।
एयर इंडिया ने 470 नए विमान का दिया था ऑर्डर
बता दें कि एयरबस के साथ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदने के लिए डील करने वाली इंडिगो एयरलाइंस दुनिया की पहली एयरलाइन है। भारत देश से एक ही साल में इतनी संख्या में विमानों का ऑर्डर देने का दूसरा मामला है। इसी साल टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था। अब इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 नए A320 विमानों का खरीदने के लिए ऑर्डर दे दिए हैं।
.@Indigo6E & Airbus making history at #ParisAirShow with a deal for 500 #A320neo Family aircraft. The biggest single purchase agreement in the history of commercial aviation will contribute to democratising affordable & efficient air travel in India. https://t.co/0vbRdZ8kQS pic.twitter.com/m7goSdOhoQ
— Airbus Newsroom (@AirbusPRESS) June 19, 2023
पेरिस एयर शो 2023 के दौरान किए हस्ताक्षर
इस ऐतिहासिक परचेज एग्रीमेंट (Purchase Agreement) पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया (MD Rahul Bhatia), एयरबस के सीईओ Guillaume Faury और इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स (Pieter Elbers) ने पेरिस एयर शो (Paris Air Show) 2023 के दौरान हस्ताक्षर किए हैं। एयरबस ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया और कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। वहीं, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो के 500 एयरबस ए 320 विमानों के इस ऐतिहासिक ऑर्डर पर कुछ भी बेहद कठिन है। इस ऑर्डर के साथ इंडिगो के लिए 1,000 विमानों का ऑर्डर एक दशक के लिए हो चुका है। इसके पीछे हमारा लक्ष्य है कि भारत के आर्थिक विकास को गति दी जाए और मोबिलिटी को बढ़ावा मिले।
ये भी पढ़ें...अमृतसर से उड़ी Indigo Flight पाकिस्तान पहुंच गई, 31 मिनट बाद भारतीय सीमा में लौटी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS