INDIGO: यात्री को जाना था बिहार, लेकिन फ्लाइट ने पहुंचाया उदयपुर, जानें इस साल ऐसे कितने मामले

INDIGO: यात्री को जाना था बिहार, लेकिन फ्लाइट ने पहुंचाया उदयपुर, जानें इस साल ऐसे कितने मामले
X
इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली से बिहार जाने वाला यात्री राजस्थान के उदयपुर पहुंच गया। इस साल ऐसे कितने मामले हुए।

इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की भारी लापरवाही देखने को मिली है। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली से बिहार जाने वाला यात्री राजस्थान के उदयपुर में लैंड किया। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यात्री का नाम अफसर हुसैन है, उन्हें नई दिल्ली से पटना जाने के लिए इंडिगो फ्लाइट की टिकट लिया था। लेकिन उन्हें उदयपुर जाने वाली दूसरी फ्लाइट में बोर्ड करा दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह मामला बीते 30 जनवरी का है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अफसर हुसैन नाम का व्यक्ति ने इंडिगो की फ्लाइट 6ई-214 से पटना आने के लिए टिकट बुकिंग करवाया था। लेकिन वह गलती से दूसरी फ्लाइट 6ई-319 ले लिया। यह फ्लाइट उदयपुर जाने वाली थी। इसके कारण से युवक उदयपुर पहुंच गया। जब युवक को को पता चला तो उसने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से इसकी शिकायत की। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शख्स को उसी दिन दूसरी फ्लाइट से नई दिल्ली भेजा और वहां से 31 जनवरी को अन्य फ्लाइट से पटना भेज दिया।

एयरलाइन ने जारी किया बयान

इस घटना को लेकर आज शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम 6E319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना से अवगत हैं। इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यात्रियों को हमारे कर्मचारियों के कारण से असुविधा हुई उसके लिए हमें खेद है। डीजीसीए ने मामले को सख्ती के साथ संज्ञान में ले लिया है। विमानन नियामक के अधिकारी द्वारा मामले में रिपोर्ट की मांग की गई है, और कहा कि एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने आगे कहा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन नहीं क्यों नहीं किया गया इसकी जांच की जाएगी।

बता दें कि नए साल में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते 13 जनवरी को एक और ऐसी ही घटना सामने आई थी, यह घटना भी इंडिगो एयरलाइन्स की ही थी। जिसमें इंदौर जाने वाले यात्री को गलत फ्लाइट से नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था। इस कारण से इस मामले को सख्ती के साथ लिया जा रहा है।

Tags

Next Story