अमृतसर से उड़ी Indigo Flight पाकिस्तान पहुंची, 31 मिनट बाद भारतीय सीमा में लौटी

Indigo Flight Reached Pakistan: पंजाब (Punjab) के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो की एक फ्लाइट पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट संख्या 6E645 खराब मौसम के चलते पाकिस्तान एयर स्पेस (Pakistan Air Space) में पहुंच गई। इंडिगो की ये फ्लाइट पाकिस्तान एयर स्पेस में तकरीबन 31 मिनट तक रही और फिर सुरक्षित भारतीय एयर स्पेस (India Air Space) में लौटी। वहीं, पाकिस्तान को खराब मौसम के चलते इंटरनेशनल नियमों के कारण फ्लाइट को स्पेस देना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 ने शनिवार रात करीब 8 बजे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ मिनटों में ही मौसम खराब हो गया और फ्लाइट को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान नागरिक उड्डयन अथॉरिटी (Pakistan Civil Aviation Authority) का कहना है कि ये फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई थी और गुजरांवाला तक चली गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS