Mumbai: अनिल अंबानी की पत्नी टीना आज ED के सामने हुईं पेश, जानें क्या है मामला

Mumbai: अनिल अंबानी की पत्नी टीना आज ED के सामने हुईं पेश, जानें क्या है मामला
X
Mumbai: उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री टीना अंबानी आज फेमा से जुड़े मामले में ईडी (ED) के सामने पेश हुईं। इससे पहले अनिल अंबानी से भी पूछताछ हो चुकी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री टीना अंबानी (Tina Ambani) कथित विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आरोप पेंडोरा पेपर्स मामले से संबंधित हैं। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अनिल अंबानी सोमवार को मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) के सामने पेश हुए थे।

पहले भी पेश हुए थे अनिल अंबानी

64 वर्षीय अनिल अंबानी (Anil Ambani) इससे पहले 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में, इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ की टैक्स चोरी के लिए काले धन विरोधी कानून के तहत अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था। साथ ही, सितंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को राहत देते हुए आयकर विभाग से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से अनिल अंबानी को बड़ी राहत, Delhi Metro से इस मामले में जीता केस, मिलेंगे 46 अरब से भी ज्यादा रुपये

इनकम टैक्स विभाग ने अनिल अंबानी पर जानबूझकर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जानबूझकर विभाग के अधिकारियों को अपने विदेशी बैंक खाते से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।

Tags

Next Story