Tamil Nadu: तमिलनाडु में दो दलित युवकों के साथ क्रूर व्यवहार, निर्वस्त्र कर किया पेशाब, 6 आरोपी अरेस्ट

Tamil Nadu Dalit Youths: तमिलनाडु में अनुसूचित जाति के दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार और पिटाई का मामला सामने आया है। राज्य के तिरुनेलवेली में दो दलित युवकों पर एक खास जाति के युवकों ने हमला किया और फिर उनके कपड़े उतारकर उनके ऊपर पेशाब किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक उन सभी 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने घटना पर दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना 30 अक्टूबर की है। पीड़ित युवक नहाने के लिए थमिराबरानी गए थे। जब वे दोनों घर लौट रहे थे, तो नदी के पास बैठकर शराब पी रहे आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे उनका मूल स्थान और उनकी जाति के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवकों ने दर्ज कराया बयान
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बताया कि वे दलित समुदाय से हैं तो नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, उन्हें निर्वस्त्र किया और उन पर पेशाब किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें रात तक वहीं रखा। एक पीड़ित ने बताया कि हमें छोड़ने से पहले आरोपियों ने उनसे 5,000 रुपये, दो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया। पास के एक रिश्तेदार के घर जाने के बाद, हमने अपने माता-पिता से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने हमें अस्पताल में भर्ती कराया।
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान पोन्नुमणि, नल्लामुथु , आयिराम, रामर, शिवा और लक्ष्मणन के रूप में हुई है। सभी पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS