Instagram Down: डाउन हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायतों के साथ उड़ाया जमकर मजाक

दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक इंस्टाग्राम बंद हो गया है। जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इंस्टाग्राम डाउन (Instagram Down) काफी तेजी से ट्रोल हुआ। इसकी शिकायत यूजर्स ने ट्वीट कर दी और अन्य दिक्कतें भी यूजर्स के सामने आईं यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह से वह लॉग (Instagram Login) इन नहीं कर पा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉगइन समेत यूजर्स को लाइव ब्लॉग में असुविधा हुई। यूजर्स की शिकायत है कि वे इंस्टाग्राम पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। यह जानकारी लोगों ने ट्विटर पर साझा की। डाउनडेक्टर साइट ने भी इंस्टाग्राम के डाउन होने की जानकारी की पुष्टि की।
दिक्कत कोई नहीं है।। बल्कि कुछ देर के लिए insta reels से राहत मिली ।। #instagramdown #techno
— aman garg (@aman1787) May 25, 2022
Again ! #Instagramdown
— Infer (@Infer_Interpret) May 25, 2022
Mark Zuckerberg when Either one of Meta services is down.#instagramdown pic.twitter.com/n2Nd10oExe
— Ankit Ahlawat (@ankittahlawat) May 25, 2022
इंस्टाग्राम बंद है क्या
— Rahul Sadawarte (@rahulsadawart77) May 24, 2022
साइट के मुताबिक, मंगलवार 25 मई को सुबह 9:45 बजे लॉग इन करने में समस्या हुई, जो करीब 12:45 बजे तक चली। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम के डाउन होने की ज्यादातर खबरें ऐप्स से जुड़ी हैं। लगभग 44 फीसदी शिकायतें ऐप उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई हैं। जबकि 39 फीसदी सर्वर कनेक्शन और 17 फीसदी वेबसाइट डाउन शिकायतें मिली है। बता दें कि सुबह 9 बजे से शुरू हुई दिक्कत के बाद से ही यूजर्स अंधाधुंध शिकायत कर रहे थे। भारत ही नहीं यूके में इंस्टाग्राम के डाउन होने की समस्या देखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS