गढ़चिरौली IED ब्लास्ट के बाद, उत्तर प्रदेश को निशाना बना सकते हैं नक्सली, IB ने जारी किया अलर्ट

गढ़चिरौली IED ब्लास्ट के बाद, उत्तर प्रदेश को निशाना बना सकते हैं नक्सली, IB ने जारी किया अलर्ट
X
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सली द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने आज उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्रा इलाके के लिए अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सली द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने आज उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्रा इलाके के लिए अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में आईबी ने यूपी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि बुधवार को गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट करके उड़ा दिया। इस हादसे में 15 जवान शहीद हो गए और वाहन का ड्राइवर भी इस हमले में मारा गया। इससे पहले मंगलवार देर रात इसी इलाके में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे 27वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

कहा गया है कि महाराष्ट्र में शांति पूर्ण और बढ़-चढ़कर हो रहे मतदान से नक्सली भड़के हुए थे, जिसके चलते उन्होंने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया। महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस एक मई को नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में भयंकर वारदात को अंजाम देकर अपनी दहशत फैलाने का काम किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story