IOC प्रेसीडेंट थॉमस बाच पहुंचे मुकेश अंबानी के आवास पर, Nita Ambanai ने इस अंदाज में किया स्वागत

IOC Session in India: मुंबई में 15-17 अक्टूबर के बीच होने वाले 141वें आईओसी सत्र से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने मंगलवार को अपने आवास पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच (Thomas Bach) की मेजबानी की। नीता अंबानी ने अपने आवास पर थॉमस बाख का पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया। बता दें कि भारत करीब 40 सालों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है।
दरअसल, आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच (Thomas Bach) मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले आईओसी के 141वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। इस दौरान वह मुकेश अंबानी के एंटीलिया भी पहुंचे। यहां पर नीता अंबानी ने तिलक लगाकर भारतीय परंपरा के अनुसार ही स्वागत किया। इस दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी मौजूद रहे।
नीता अंबानी ने निभाई अहम भूमिका
नीता अंबानी (Nita Ambani) ने 2023 में आईओसी सत्र के लिए भारत को मेजबानी का अधिकार दिलाने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी। 2023 में आईओसी सत्र की मेजबानी के लिए मुंबई का प्रस्ताव 2023 में 139वें आईओसी सत्र में नीता अंबानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इसमें तत्कालीन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी शामिल रहे थे। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के 99 फीसदी वोटों के साथ प्रस्ताव पारित हो गया।
इस महीने की शुरुआत में आईओसी, ओलंपिक म्यूजियम और रिलायंस फाउंडेशन ने भी बच्चों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं, बता दें कि IOC सत्र 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई के अत्याधुनिक Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWC) में आयोजित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS