International Yoga Day: दुनियाभर में योग दिवस की धूम, पीएम-राष्ट्रपति से लेकर इन नेताओं ने किया योग

International Yoga Day: भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। पीएम मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी थे। इस वर्ष की थीम 'मानवता के लिए योग' है। केंद्र सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगा कर रहे हैं। वहीं भारत के अलावा अन्य देशों के लोगों ने भी योग किया है।
Live Updates...
* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 14,500 फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास किया।
* हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिज मैदान में योग कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में योग किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में योग किया। उन्होंने कहा, योग प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। यह मानवता के लिए भारत का उपहार, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। योग मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है।
* कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मैसूर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
* दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लाल किले में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया।
* उत्तर प्रदेश में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोएडा सेक्टर 26 में योग कार्यक्रम में भाग लिया।
* उत्तर प्रदेश में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 8वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर योग किया।
* दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
* ऋषिकेश में अंतरराष्ट्री योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
* राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सैम, जैसलमेर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
* उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग करने से पहले द्वीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
* मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
* ओडिशा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोणार्क सूर्य मंदिर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का दिन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं है बल्कि हमारा मन, बुद्धि, मानसिक, बौद्धिक शारीरिक विकास सब इसी से होता है, इसलिए आज हम हरियाणा में हर ब्लाक और ज़िले, स्कूल, ,संस्थाओं में योग कार्यक्रम चला रहे हैं।
* पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने अमृतसर के गोल बाग ग्राउंड में योग किया।
* गुजरात में 'अंतराराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर लोगों ने योग किया।
* उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास किया।
* असम में 33 बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुवाहाटी में योग अभ्यास किया।
* सिक्किम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया।
* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च ऊंचाई वाले हिमालय पर्वतों पर योग किया।
* अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोहितपुर के एटीएस में देश के पूर्वी छोर पर योग अभ्यास किया।
* उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में योग किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS