ED के घेरे में 176 सांसद-विधायक, विपक्ष के आरोपों पर ईडी का बड़ा खुलासा, जानें कितनी गिरफ्तारियां

प्रवर्तन निदेशालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ईडी ने अपना लेखा-जोखा बताया है। ईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जितने भी केस दर्ज किए इनमें से 1,142 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। वहीं, 513 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 25 केस का ट्रायल पूरा हो चुका है, जिसमें कुल 24 केसों में आरोपी दोषी ठहराए गए हैं, जबकि एक को बरी किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किए कुल केस में 2.98 प्रतिशत केस जन प्रतिनिधियों जैसे विधायक, पूर्व विधायक, सांसद या पूर्व सांसद के खिलाफ है। मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दोषी पाए जाने वालों की दर 96 प्रतिशत है। बता दें कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, धन शोधन निवारण अधिनियम और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत 31 जनवरी, 2023 तक दर्ज केसों के बारे में रिपोर्ट जारी की है।
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कुल 5906 केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत ईडी को गिरफ्तार करने, अभियुक्तों को बुलाने, उनकी संपत्ति कुर्क करने और अदालत के समक्ष अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार है। ईडी के अनुसार, PMLA कानून के आने से 31 जनवरी, 2023 तक 5,906 ऐसे केस दर्ज किए गए हैं।
वहीं, ईडी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 24 केसों में कुल 45 आरोपी दोषी पाए गए हैं। इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों की दर 96 प्रतिशत है। इन केसों से ईडी ने 36.23 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। वहीं, अदालत ने दोषियों के खिलाफ 4.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। ध्यान देने वाली बात है कि ईडी ने ऐस वक्त में ये आंकड़े जारी किए हैं। जब विपक्षी दल अपने नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS