INX Media case: पी चिदंबरम का हो सकता है नार्को टेस्ट, इस नेता ने की मांग

आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को राहत नहीं मिल रही है और अब भाजपा नेताओं ने चिदंबरम के नार्को टेस्ट की मांग की है। तो वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने अपनी सफाई भी दी है।
भाजपा सांसद ने की मांग
बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट कर लिखा कि मुझे लगता है कि अगर सीबीआई द्वारा पूछताछ के दौरान चिदंबरम कुछ नहीं बताते हैं तो उसके बाद सीबीआई को पीसी के नार्को टेस्ट के लिए कहना चाहिए।
I think that if CBI continues to get stonewalled by PC in its interrogation then CBI should ask for PC's narco test
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 27, 2019
नार्को टेस्ट पर कांग्रेस का बयान
वहीं कांग्रेस ने कहा कि चिदंबरम ने देश की सेवा की हम चाहते हैं उसका नार्को टेस्ट करा कर सच्चाई का पता लगाना चाहिए। वहीं उससे पहले कार्ति चिदंबरम के नार्को टेस्ट के लिए भी सीबीआई ने मांग की थी।
बीते सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को 30 अगस्त तक के लिए 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट में सीबीआई ने मांग की थी कि वो चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
हिरासत बढ़ाने पर तर्क
सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं जिसे उसे कानून के दायरे में रखना है। मेरा मानना है कि आरोपी चिदंबरम की आगे की पुलिस हिरासत को उचित ठहराया है। इसलिए उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
कोर्ट ने परिवार और वकीलों को दी ये इजाजत
वहीं दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए चिदंबरम को कोर्ट ने छूट देते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों और वकीलों को रोजाना आधे घंटे के लिए उनसे मिलने दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS