आईएनएक्स मीडिया केस: चिदंबरम ने जमानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

INX Media Case: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फिर से दरवाजा खटखटाया है। तिहाड़ जेल में बंद पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आईएनएक्स मीडिया केस में तत्काल सुनवाई (Urgent Hearing) और नियमित जमानत (Regular Bail) की मांग की है। जिस पर न्यायमूर्ती एन वी रमना ने कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) दिन में किसी समय इस पर फैसला लेंगे। मामले को सूचीगत करने पर विचार के लिए सीजेआई को फाइल भेज दी गई है।
INX Media case: Congress leader P Chidambaram mentions before the Supreme Court seeking an urgent hearing and regular bail in the case. Justice N V Ramana, said that CJI will take a decision later during the day. The file was sent to him for consideration of listing of the matter pic.twitter.com/OezNwHWJrT
— ANI (@ANI) October 3, 2019
बता दें कि, इससे पहले 30 सितंबर को जमानत के लिए पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका को रद्द कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि चिदंबरम बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं। जमानत मिलने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। केस में बिना रुकावट जांच के लिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
गांधी जी की 150वीं जयंती पर परिवार ने किया चिदंबरम की ओर से ट्वीट
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर चिदंबरम के परिवार ने चिदंबरम की ओर से ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि, हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साल भर चलने वाले जश्न की शुरूआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 3, 2019
समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं।
आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बूझ जाएगी, केवल समय ही बता सकता है।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि, भाईचारा पूरी तरह मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती रही है। समानता को दूर का सपना बताते हुए उन्होंने कहा है कि सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती हुई असमानता की ओर इशारा करते हैं। आजादी को एक कमजोर दीपक की धीमी लौ की तरह जलते हुए बता कर उन्होंने सवाल किया है कि, क्या यह प्रज्ज्वलित होगी या बुझ जाएगी। यह केवल समय ही बता पाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS