INX मीडिया केस : रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ाई

INX मीडिया केस : रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ाई
X
आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने 11 सितंबर को जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर कोर्ट में सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में आज कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेशी के लिए पहुंचे। कोर्ट से पी चिदंबरम को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि पी चिदंबरम (P Chidambaram) की आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) भी समाप्त हो थी जिसे कोर्ट ने आज 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) 23 सितंबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कस्टडी नहीं मांगी है जिस कारण उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

चिदंबरम ने जमानत के लिए खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने 11 सितंबर को जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर कोर्ट में सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

चिदंबरम ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के सीबीआई कोर्ट (CBI Court) के निर्देश को भी चुनौती दी है। मामले की सीबीआई कर रही है। बता दें कि इस समय कांग्रेस नेता दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story