IPS अफसर ने वाधवान फैमिली को फार्महाउस भेजने के लिए जारी किया इमरजेंसी पास, सरकार ने दिए जांच के आदेश

पूरे देश में इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना का कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 1380 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। जबकि 97 की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार हर विभाग को लोगों की लापरवाही पर सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।
इसी बीच कोरोना लॉकडाउन (Corona Locdown) के दौरान महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल महाराष्ट्र गृह विभाग के प्रधान सचिव पर पदस्थ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान के परिवार को इमरजेंसी पास (Emergency Pass) जारी करवाया था।
लेकिन इस पास से वाधवान फैमिली के 23 लोगों को खंडाला से महाबलेश्वर स्थित फार्महाउस पहुंचवाया। इस लापरवाही को देखते हुए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ जांच चलने तक उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया। वहीं सतारा पुलिस ने वाधवान परिवार के 23 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर केस दर्ज किया है।
गुरुवार रात सभी को दीवान फार्महाउस से हिरासत में लेकर एक बिल्डिंग में क्वारैंटाइन रखा गया है। बता दें कि दोनों वाधवान पर यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी का केस चल रहा है। कोरोना के चलते दोनों ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। लेकिन अभी के हालात को देखते हुए अब सीबीआई और ईडी पुलिस की निगरानी में हैं।
इमरजेंसी पास को लेकर विपक्ष नेता का महाराष्ट्र सरकार पर तंज
इस लापरवाही के बाद से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने लगातार इस मामले पर जांच करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार वाधवान परिवार को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।
As per discussion with Hon. CM, Mr Amitabh Gupta, Principal Secretary (special), has been sent on compulsory leave with immediate effect, till the pending of enquiry, which will be initiated against him.#LawSameForEveryone
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 9, 2020
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि आईपीएस अधिकारी की लापरवाही पर जांच होगी। उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद प्रधान सचिव गुप्ता को उनके खिलाफ जांच जारी रहने तक अवकाश पर भेजा गया है। सभी के लिए कानून एक समान है।
आईपीएस अमिताभ गुप्ता का लिखित पत्र
अमिताभ गुप्ता ने आधिकारिक पत्र में लिखा कि इनमें शामिल सभी व्यक्ति को मैं बहुत अच्छें तरीके से जानता हूं। ये सभी लोग मेरे पारिवार के जैसे हैं। इनके परिवार में इमरजेंसी के कारण ये सभी लोग पुणे के खंडाला से सतारा के महाबलेश्वर तक की यात्रा कर रहे हैं।
इन लोगों को उनके आवास तक पहुंचाने में मदद की जाए। इस लेटर में वाधवान परिवार के 5 वाहनों की डिटेल दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS