IRCTC News: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पांच घंटे रही बंद, टिकट काउंटर में लगी लंबी कतार

IRCTC News: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पांच घंटे रही बंद, टिकट काउंटर में लगी लंबी कतार
X
IRCTC News: तकनीकी खराबी के चलते इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन IRCTC की वेबसाइट ऐप पांच घंटे तक डिस्‍टर्ब रहा। इस दौरान टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही थी। इस वजह से रेलवे स्टेशन (Railway Station) के टिकट काउंटर पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही है।

IRCTC News: आईआरसीटीसी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को यात्री ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) बुक नहीं कर पाए। वेबसाइट और एप में लगभग 5 घंटे तक टिकट बुकिंग का काम प्रभावित रहा। इस वजह से रेलवे स्टेशन (Railway Station) के टिकट काउंटर पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। आईआरसीटीसी ने दोपहर 2 बजे वेबसाइट की तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया था, लेकिन स्टेशन आरक्षण केंद्र के अलावा टिकट काउंटर पर सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक यात्रियों की लंबी कतार देखी गई। जानकारी मुताबिक वेबसाइट के में दिक्कतों के कारण कई यात्रियों को पैसे कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं होने की शिकायत देखने को मिली। इस वजह से ज्यादातर लोगों ने मंगलवार को काउंटर से टिकट लेना ही उचित समझा।

टिकट काउंटरों पर बढ़ गया दबाव

आईआरसीटीसी ने सुबह 9 बजे ट्विट कर वेबसाइट में तकनीकी खराबी (Technical Fault) होने की जानकारी दी है। जिसके के बाद स्टेशन में टिकट खरीदने (Buy Tickets) वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई। देर शाम तक लंबी लाइन रही। वहीं आरक्षण भवन में वेटिंग की संख्या 110 से 120 तक पहुंच गई। स्टेशन प्रबंधक मुताबिक मंगलवार को लोकल ट्रेन का टिकट काउंटर से 2000 से अधिक बिका है। सामान्य दिनों की संख्या 1500 तक होती थी। वहीं एक्सप्रेस में भी अन्य दिनों के तुलना में हजार 500 से अधिक यात्री ऑनलाइन के बजाय काउंटर से टिकट खरीदने पहुंचे। तकनीकी खराबी होने से टिकट काउंटर पर यात्रियों का दबाव 5 से 6 घंटे बढ़ गया था।

Also Read: PM ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर कसा तंज, राहुल ने किया पलटवार, कहा- आप जो चाहें हमें बुलाएं

Tags

Next Story