Irrfan Khan ने बॉलीवुड जगत में छोड़े बेहतरीन छाप, जानें अब तक के फिल्मी सफर की कहानी

Irrfan Khan ने बॉलीवुड जगत में छोड़े बेहतरीन छाप, जानें अब तक के फिल्मी सफर की कहानी
X
बॉलीवुड जगत में Irrfan Khan के शुरुआती करियर से लेकर अब तक के फिल्मी सफर (film journey) की बेहतरीन कहानी।

बॉलीवुड अभिनेता Irfan Khan का बुधवार को निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से Colon Infection के चलते बीमार चल रहे थे। अचानक मंगलवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां बुधवार को महज 54 साल की उम्र में लोगों को अलविदा कह गए। उनके जाने से बॉलीवुड जगत के लोगों को काफी धक्का लगा है। Irfan Khan ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत मात्र एक मिनट कुछ सेकंड के वीडियो को शूट कर की थी।


इसके बाद धीरे- धीरे फिल्मों में खूब अनोखे रंग बिखेरते चलते गए। उनके मूवी का हर एक डायलॉग लोगों के जुबान पर रहता है। तभी आज उनकी मौत की खबर लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उनके अब तक की बेहतरीन फिल्म Salaam Bombay, Slumdog Millionaire, hollywood film a mighty heart, spider man में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं। इन फिल्मों के लिए इरफान खान को साल 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।


Tags

Next Story