क्या हरीश रावत लेने वाले हैं 5 जनवरी 2022 को राजनीति से संन्यास, कांग्रेस खेमे में इन सवालों पर चर्चाएं गर्म

पंजाब (punjab) के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस की चिंता बढ़ने वाली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उत्तराखंड और 10 जनपथ पर अच्छी पकड़ बनाने वाले वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) आलाकमान से नाराज बताए जा रहे हैं। खबर है कि 5 जनवरी को रावत बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश रावत राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। इसकी घोषणा 5 जनवरी को हो सकती है। हरीश रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी खुद दी। रावत ने लिखा कि 'मेरे हाथ बांधे जा रहे हैं।' उन्होंने नए साल में 'रास्ता' दिखाने की बात लिखी है।
क्या बोले हरीश रावत
उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा कि सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने हरीश रावत की नाराजगी के बारे में कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं।
क्या मांग रहे हैं कांग्रेस आलाकमान से हरीश रावत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में होने वाले चुनावों को लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे हरीश रावत नाराज हुए हैं। इस बार के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वह खुद को सीएम चाहते हैं। कांग्रेस पर उत्तराखंड में खुद के जरिए पार्टी पर प्रेशर बना रहे हैं। अभी आलाकमान की तरफ से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि अभी हमारी भी बात हरीश रावत से नहीं हुई है। जैसेही बात होती है तो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या बीजेपी में आ सकते हैं रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरीश रावत हमारे बड़े भाई हैं। वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं। कांग्रेस बीमार अवस्था में है और उनका अपने आप में विघटन है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जो अपने बड़े नेता का सम्मान नहीं कर सकते, वे दूसरों का सम्मान कैसे करेंगे। ऐसे में इस जबाव से लगता है कि हरीश रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि कैप्टन की राह पर चलते हुए हरीश रावत भी उत्तराखंड में नई पार्टी बना सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS