ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से 2 मानव बम जैकेट और विस्फोटक बरामद, जानें क्या थी प्लानिंग

ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से 2 मानव बम जैकेट और विस्फोटक बरामद, जानें क्या थी प्लानिंग
X
शनिवार शाम को पुलिस आतंकी अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी। पुलिस ने यहां उसके घर की तलाशी ली। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया।

दिल्ली में शनिवार को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किये गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ़ के बलरामपुर स्थित घर पर ने पुलिस तलाशी ली। पुलिस के मुताबिक, आतंकी अबू यूसुफ़ के घर से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य के अलावा पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद किए हैं।

बता दें कि शनिवार शाम को पुलिस आतंकी अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी। पुलिस ने यहां उसके घर की तलाशी ली। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों लोगों पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई।

पुलिस की टीम और खुफिया एजेंसियां आतंकी अबू यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं। आतंकी के पास से आईईडी भी बरामद किए। वहीं आतंकी के तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुड़ते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। इस संदिग्ध आतंकी से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। यूसुफ से पूछताछ में मालूम हुआ कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद ब्लास्ट की प्लानिंग थी। भूमि पूजन एक महीने के अंदर धमाके की योजना थी।


Tags

Next Story