Israel Embassy Blast: इजरायली दूतावास बम धमाके को लेकर बड़ा खुलासा, सीरियल ब्लास्ट की थी योजना

Israel Embassy Blast: भारत की राजधानी दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम पूरे घटनास्थल पर जांच कर रही है। वहीं ईटली में भी ऐसा ही धमाके के सबूत मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 दिसंबर का दिन भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों की 29वीं वर्षगांठ पर किया गया था। जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जांच कर रहीं एजेंसियों ने दावा किया है कि दिल्ली में एक बड़ा धमाका करने की योजना थी। इसकी प्लान लंबे वक्त से चल रही थी।
एक साथ कई जगहों पर हमला करने की योजना बनाई गई थी। जिस दिन दिल्ली को निशाना बनाया गया था, उसी दिन इटली में भी इजरायल दूतावास के बाहर ब्लास्ट किया गया था। इससे पहले साल 2012 में इजरायल दूतावास पर हमला किया गया था। इस दौरान इजारयल के राजनयिक घायल हुए थे। यह हमला राजनयिक की गाड़ी पर किया गया था।
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु और एयरोस्पेस प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो और केंद्र सरकार की इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएएफ ने शुक्रवार को दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद देशभर में अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट कर दिया है। घटना स्थल सा एनआईए के अलावा एनएसजी ने भी दौरान किया। जांच में भारतीय एजेंसियों की सहायता के लिए इजरायल से जांचकर्ताओं की एक टीम पहुंची। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कुछ ईरानी नागरिकों से इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS