'परेशान करने वाली बात है शरद पवार जैसे नेता...', NCP चीफ के इजरायल-फिलिस्तीन वाले बयान पर पीयूष गोयल की प्रतिक्रिया

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर NCP चीफ शरद पवार के बयान ने राजनीतिक गहमागहमी बढ़ा है। शरद पवार के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार को पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। पीयूष गोयल ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बहुत परेशान करने वाली बात है, जब शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजरायल में आतंकी हमले पर भारत के रुख पर बेतुके बयान देते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए।
It is very disturbing when a senior leader like @PawarSpeaks ji makes preposterous statements on India’s stand on a terror attack in Israel. The menace of terrorism has to be condemned in all forms, in any part of the world. It is a pity that a person who has been India’s Defence…
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 18, 2023
उन्होंने आगे लिखा कि यह अफसोस की बात है कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री भी रह चुका है, आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है। इस मानसिकता को रोकना होगा। गोयल ने लिखा कि शरद पवार उस सरकार में हिस्सा थे जिसने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर आंसू बहाए। भारतीय धरती पर हमला होने के दौरान सोते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शरद पवार कम से कम अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे।
शरद पवार ने दिया ऐसा बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी चीफ शरद पवार ने हाल ही में मुंबई में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक के दौरान फलस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताया था। उन्होंने कहा था कि इजरायल-फिलिस्तीन की जंग विश्व शांति के लिए खतरा है। वहां के जमीन और घर फलस्तीन के थे। इजरायल का उस पर कब्जा हो गया।
पीयूष गोयल के पलटवार पर एनसीपी नेता ने दिया जवाब
#WATCH | On Union Minister Piyush Goyal's tweet on NCP chief Sharad Pawar, NCP leader (Sharad Pawar faction) Jayant Patil says, "As far as I know, External Affairs Ministry has made a statement on Palestine too. He should read that first. I think then he will understand what… pic.twitter.com/FZoj1Xi00F
— ANI (@ANI) October 18, 2023
वहीं, पीयूष गोयल के पलटवार पर एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल पहले देश के विदेश मंत्रालय का फिलिस्तीन को लेकर बयान देखें। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ आएगा उनकी केंद्र सरकार क्या निर्णय ले रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS