Israel Palestine War: टीम इंडिया की जीत से इजराइल खुश, पाकिस्तान से पूछा- अब हार का श्रेय किसे दोगे

Israel Palestine War: टीम इंडिया की जीत से इजराइल खुश, पाकिस्तान से पूछा- अब हार का श्रेय किसे दोगे
X
Israel reaction to india victory: अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को भारत ने आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत का श्रेय न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मनाया गया। ये जीत इतनी बड़ी है कि हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने भी इस जीत पर खुशी जताई है। पढ़िये इजराइल ने क्या कहा...

Israel reaction to india victory: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान पर भारत की आठ विकेट से जीत का जश्न सीमा पार भी मनाया जा रहा है। दुनियाभर में बसे भारतीय आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों ने देर रात तक पटाखे छोड़े और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान की हार पर न केवल भारतीय प्रशंसक खुश हैं बल्कि हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है।

इजराइल ने अपने राजदूत नाओर गिलोन की सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा कि भारतीय मित्रों द्वारा इजराइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद प्रभावित हुए हैं। हमें खुशी है कि भारत ने विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के साथ हुए मैच में उसे हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत का श्रेय हमास के आतंकियों को नहीं दे सकेगा।

किस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुलकर किया था हमास का समर्थन

हमास के आतंकियों का समर्थन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने किया था। दरअसल, हाल में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक बनाने के बाद रिजवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि यह जीत गाजा में इजराइल के खिलाफ लड़ रहे भाई बहनों के लिए समर्पित है।

स्टेडियम में जय श्रीराम के नारों से विरोधी बेचैन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान फैंस ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए। यही नहीं मैच की समाप्ति के बाद मां तुझे सलाम गीत से पूरा स्टेडियम गूंज गया। स्टेडियम का माहौल देखकर हिंदुत्व के विरोधी बेचैन हो गए हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनीधि ने फैंस के व्यवहार को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि उन्होंने उस वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जब हैदराबाद में श्रीलंका से मैच के दौरान लगातार पाकिस्तान जीतेगा नारे लगाए जा रहे थे। अब उदयनीधि ने 'मां तुझे सलाम' गाने पर झूमने वाले फैंस पर क्या निशाना साथा, यहां क्लिक करके पढ़िये पूरी खबर...

Tags

Next Story