इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका, टेलीविजन पर हुआ सीधा प्रसारण

इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका, टेलीविजन पर हुआ सीधा प्रसारण
X
इजराइल पीएम इसके साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण का टीका लगवाया है। पीएम ने टीवी पर प्रसारित किए जा रहे लाइव प्रोग्राम के दौरान दवा निर्माता कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया है। इसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया है। इसी के साथ इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति बन गए हैं।

इजराइल पीएम इसके साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण का टीका लगवाया है। पीएम ने टीवी पर प्रसारित किए जा रहे लाइव प्रोग्राम के दौरान दवा निर्माता कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

बता दें कि आज (रविवार) से इजराइल अपने हेल्थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन देने की शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने कहा है कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे।

पीएम ने कहा है कि यह इजरायल के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। हम इस खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ बीते एक साल से जंग लड़ रहे हैं। इस महीने के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों के हिसाब से डोज उपलब्ध हो जाएंगी। आगे कहा कि देश के लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए ही मैने और स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने कोरोना का टीका लगवाया है।

शीबा चिकित्सा केंद्र के 50 कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई

इजराइल में शीबा चिकित्सा केंद्र के 50 कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। देश में आज से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वरीयता लिस्ट में रखा गया है।

Tags

Next Story