ISRO ने साल का पहला रडार इमैजनिंग सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया

ISRO ने साल का पहला रडार इमैजनिंग सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसएलवी-सी52 (PSLV-C52) के माध्यम से 1710 किलो वजनी ईओएस-04 (EOS-04) को प्रक्षेपित किया गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो- ISRO) ने आज सुबह 5:59 बजे अपने पहले रडार इमैजनिंग सैटेलाइट EOS-04 को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसरो ने यह सैटेलाइट 2 छोटे सह-यात्री सैटेलाइट के साथ पीएसएलवी-सी52 से लॉन्च किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसएलवी-सी52 (PSLV-C52) के माध्यम से 1710 किलो वजनी ईओएस-04 (EOS-04) को प्रक्षेपित किया गया है। बताया जा रहा है कि ये 529 किमी के सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में चक्कर लगाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से कहा गया है कि ईओएस-04 राडार इमेजिंग उपग्रह (सैटेलाइट) है।

इसका इस्तेमाल धरती (पृथ्वी) की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने में होगा। इनके माध्मय से वानिकी, पौधरोपण, कृषि, मिट्टी में नमी, पानी उपलब्धता और बाढ़ ग्रस्त इलाकों के नक्शा को तैयार करने में सफलता मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, जो दो उपग्रह साथ भेजे हैं उनका नाम क्रमश: इंस्पायर सेट-1 और आईएनएस-2टीडी है।

Tags

Next Story