संसद में फिर गूंजा भारत बंद का मुद्दा, विपक्ष ने केंद्र सरकार से की अपील

संसद में फिर गूंजा भारत बंद का मुद्दा, विपक्ष ने केंद्र सरकार से की अपील
X
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन के दो दिनों के भारत बंद का मुद्दा संसद में आज भी उठा।

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन के दो दिनों के भारत बंद का मुद्दा संसद में आज भी उठा। संसद में विपक्षी दलों ने कहा कि ट्रेड यूनियन की मांगों पर सरकार को गौर करना चाहिए। ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को भारत बंद बुलाया है। जिसका आज आखिरी दिन है। इसी बीच कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल ने मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया। साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने साफ कहा कि सरकार इनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस और वाम दलों ने मंगलवार को राज्यसभा में ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय आम हड़ताल का मुद्दा उठाया और सरकार से उनकी मांगों पर संज्ञान लेने पर जोर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुद्दों को उठाने की अनुमति देने वाले नोटिस को लेकर कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल, सीपीआई-एम, वी शिवदासन और सीपीआई ने नोटिस दिया। इन पार्टियों के सांसदों ने कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की। ट्रेड यूनियनों की मांगों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है।

वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर आज युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कर्मी एलपीजी सिलेंडर और बर्तन लेकर पहुंचीं। दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये प्रतिलीटर और डीजल भी तेजी से आगे सेंन्चुरी की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार के देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई। तब से कीमतों में 7वीं बार बढ़ोतरी हुई है।

Tags

Next Story