आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमारी, जानें कौन हैं ये

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमारी, जानें कौन हैं ये
X
पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Tourism Minister Aditya Thackeray) के करीबी और शिरडी के ट्रस्टी राहुल कनाल के ठिकानों पर आज आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम छापेमारी कर रही है।

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Tourism Minister Aditya Thackeray) के करीबी और शिरडी के ट्रस्टी राहुल कनाल के ठिकानों पर आज आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग ने मुंबई (Mumbai) के बांद्रा और कांदिवली (Bandra and Kandival) में राहुल कनाल और अन्य से जुड़े परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी शुरू की है। कनाल महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ-साथ अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के करीबी सहयोगी हैं और उन्हें अक्सर खान और उनके संगठन बीइंग ह्यूमन से जुड़े कार्यक्रमों में देखा जाता है।

राहुल कनाल को बीते साल क्रिसमस समारोह जैसे कई कार्यक्रमों में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ कई बार देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के कथित कर चोरी मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। कनाल बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य, युवा सेना के एक मुख्य सदस्य और श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के ट्रस्टी हैं।

आईटी विभाग ने 25 फरवरी को जाधव से जुड़े परिसरों में छापेमारी की थी। जहां उन्हें 130 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली थी। विभाग ने कहा कि कुछ बीएमसी ठेकेदारों पर भी छापे मारे गए और 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला। उन्हें जाधव और अन्य ठेकेदारों के बीच कथित सांठगांठ के सबूत भी मिले।

कौन हैं राहुल कनाल?

* राहुल कनाल शिरडी संस्थान के ट्रस्टी हैं।

* राहुल कनाल युवा सेना कोर कमेटी में भी शामिल हैं।

* राहुल कनाल टीम आदित्य ठाकरे के चेहरों में से एक हैं।

* राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों की लिस्ट में राहुल कनाल के नाम पर चर्चा

* राहुल कनाल नगर निगम की शिक्षा समिति के सदस्य भी हैं।

Tags

Next Story