Maharashtra: NCP प्रमुख पवार को धमकी देने वाला अरेस्ट, 14 जून तक पुलिस हिरासत में

Maharashtra: NCP प्रमुख पवार को धमकी देने वाला अरेस्ट, 14 जून तक पुलिस हिरासत में
X
Maharashtra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से आईटी इंजीनियर है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसको अपराध शाखा ने पुणे (Pune) से दबोचा है। इसकी पहचान पुणे के एक आईटी इंजीनियर (IT Engineer) के तौर पर हुई है। 32 वर्षीय सागर बर्वे के रूप में पहचाने गए संदिग्ध को रविवार को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 जून तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है।

आईटी इंजीनियर ने फेसबुक पर दी थी धमकी

फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया (Social Media) पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बर्वे ने नर्मदाबाई पटवर्धन नाम के हैंडल से पोस्ट किया था। फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में लिखा था कि शरद पवार का हाल भी नरेंद्र दाभोलकर की तरह ही होगा। साल 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही, पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जांच जारी है और इस शुरूआती जांच में पता चला है कि बर्वे का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने इसी मामले में लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया था, वह बर्वे का था। ट्विटर पर धमकी (Threat) पोस्ट करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।

Also Read: Maharashtra Politics: सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार CM शिंदे से मिले शरद पवार, ये हुई चर्चा

शिंदे सरकार ने कड़ी सुरक्षा के दिए थे निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पुलिस को एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ वैचारिक रूप से मतभेद हो सकते है, लेकिन एक विपक्षी नेता को धमकियां देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, सीएम शिंदे के द्वारा कहा गया था कि एनसीपी चीफ को मिली धमकी को गंभीरता से लिया गया है। उनको सुरक्षा मुहैया कराना महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है।

Tags

Next Story