BBC IT Raid: बीबीसी के दफ्तर में IT की छापेमारी पर कांग्रेस समेत तमाम नेताओं ने BJP को घेरा

BBC IT Raid: बीबीसी के दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है। मंगलवार को आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में छापा मारा है। इसके साथ ही विभाग ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल सीज कर उन्हें घर जाने को कहा है। आयकर विभाग की टीम बीबीसी के तमाम अकाउंट और दस्तावेज देख रही है। इस मामले में तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस मामले में विपक्ष बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है।
विपक्ष की प्रतिक्रिया
कांग्रेस: बीबीसी दफ्तर में छापेमारी के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले तो BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, जिसे की सरकार ने बैन कर दिया। उसके बाद अब BBC दफ्तर पर IT का छापा पड़ गया है। ऐसा लग रहा है अघोषित आपातकाल आ गया है।
पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है।
अघोषित आपातकाल
महबूबा मुफ्ती: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी कार्यालय पर IT की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है। जो सच बोलने की हिम्मत करता है उसे भारत सरकार बेशर्मी से परेशान कर रही है। चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और। दस्ताने उतर गए हैं और सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है।
Cause & effect of raids on the BBC Office is quite obvious. GOI is brazenly hounding those who speak the truth. Be it opposition leaders, media, activists or anyone else for that matter. The gloves are off & there is a price one pays for fighting for truth. https://t.co/VPUnEs27EB
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 14, 2023
जयराम नरेश: कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बीबीसी दफ्तर में छापेमारी को लेकर कहा कि यहां हम अडानी मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और सरकार BBC के पीछे पड़ी है, विनाश काले विपरीत बुद्धि।
विनाश काले विपरीत बुद्धि pic.twitter.com/bSFGHLjYOD
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 14, 2023
सौरभ भारद्वाज: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार बीबीसी की आवाज को चुप कराने की कोशिश कर रही है, जो किसी को भी लाइन में आने से मना करने पर परेशान कर रही है। साथ ही कहा कि मोदी जी आपका अडानी घोटाला इस तरह के निंदनीय कार्यों से नहीं भटकेगा। वहीं, भारद्वाज ने बीबीसी की तारीफ करते हुए कहा कि बीबीसी दुनिया में सबसे विश्वसनीय समाचार एजेंसी में से एक है। केंद्र खुद को हंसी का पात्र बना रहा है।
Modi govt is attempting to silence the BBC voice through it's well known & so predictable move of harassing anyone who refuses to fall in line.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 14, 2023
Modi ji your Adani scam will not get diverted through such condemnable actions.
महुआ मोइत्रा: तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने छापेमारी का विरोध करते हुए कहा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की खबर कमाल की है। वाह वाकई? कितना अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग वैलेंटाइन डे सर्वे करने वाली एजेंसियां है।
Reports of Income Tax raid at BBC's Delhi office
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 14, 2023
Wow, really? How unexpected.
Meanwhile farsaan seva for Adani when he drops in for a chat with Chairman @SEBI_India office.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS