पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने बाली अमूल्या के पिता बोले, बयान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंटी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रैली के दौरान एक अमूल्या नाम के महिला ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। जिसके बाद महिला के पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अमूल्या लियोन के पिता अपने बेटी की बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अमूल्या के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने एंटी नागरिकाता कानून (सीएए) रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था। बेटी ने जो नारेबाजी की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने कई बार उससे मुसलमानों से नहीं जुड़ने की सलाह दी, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान देने के लिए भी मना किया था लेकिन उसने नहीं सुना।
#WATCH "What Amulya said is wrong. She was joined by some Muslims&wasn't listening to me,"father of Amulya (who raised 'Pakistan zindabad'slogan at anti-CAA rally in Bengaluru today). He was confronted by unidentified men who were standing around him while he made the statement. pic.twitter.com/S0OQ2SpUXT
— ANI (@ANI) February 20, 2020
हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा
बता दें कि गुरुवार को बेंगलुरु में नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध रैली में उस वक्त हंगामा हो गया जब मंच से एक महिला ने पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मंच पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे।
वह भी महिला के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगाए लए नारे से हैरान रह गए। महिला के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में अमूल्य नाम की एक महिला को कहता सुना जा सकता है कि, 'पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के बीच का अंतर है'...
इसके बाद महिला के गिरफ्तार कर लिया गया। महिला अमूल्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हालांकि, हंगामा के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से लोगों को संबोधित किया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं। महिला हमारे साथ जुड़ी नहीं है। हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS