Income Tax Return: ITR फाइल की डेट बढ़ाने की मूड में नहीं सरकार, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

Income Tax Return: सरकार द्वारा आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, लेकिन कुछ टैक्सपेयर्स का मानना है कि इसे बढ़ाया जा सकता है। इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर देना चाहिए। वहीं, सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि ITR फाइलिंग की तारीख को बढ़ाया नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स आईटीआर फाइलिंग की डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #ITRFiling ट्रेंड कर रहा है। कई सारे लोग शिकायत कर रहे हैं कि ई-फाइलिंग वेबसाइट पर उन्हें गलतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आयकर विभाग का मानना है कि जब तक ई-फाइलिंग पोर्टल में कोई बड़ी समस्या ना हो तब तक इसकी डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।
आईटीआर की अंतिम तिथि
क्या सोच रही सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार तारिख को बढ़ाने के मूड में नहीं है। 26 जुलाई तक दाखिल हुए रिटर्न से यह साफ होता है कि टैक्सपेयर्स को डेट बढ़ने का इंतजार नहीं करना चाहिए। डेडलाइन में अभी तीन दिन बाकी हैं। जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन्हें अंतिम तारिख से पहले कर लेना चाहिए। आपको बता दें कि 26 जुलाई तक 4.75 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं और 4.2 करोड़ टैक्सपेयर्स के आईटीआर वेरिफाई भी हो चुके हैं।
ITR कहां और कैसे करें फाइल
अपने आईटीआर को दाखिल करने के लिए सीधे ई-फाइलिंग वेबसाइट या टैक्स-फाइलिंग वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। रिटर्न दाखिल करने के लिए वेबसाइट आपसे मामूली शुल्क ले सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS