नागरिकता कानून किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता : जगदीप धनखड़

नागरिकता कानून किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता : जगदीप धनखड़
X
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ का कहना है कि नागरिकता अधिनियम किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता है।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भरोसा दिलाया है कि यह कानून भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता है। साथ ही उन्होंने मालदा और मुर्शिदाबाद का दौरा करने की इच्छा जताई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गवर्नर जगदीप धनखड़ का कहना है कि नागरिकता अधिनियम किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता है। मैं विशेष रूप से मालदा और मुर्शिदाबाद की स्थिति के बारे में चिंतित हूं, जहां भय की गहरी भावना है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों और जीडीपी को संकेत दिया है कि मैं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहता हूं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जे धनखड़ ने आगे बताया कि एक निर्वाचित सरकार पूरी तरह से भूमि के कानून से बंधी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ ली और यह कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम संविधान का हिस्सा है।

सीएए और एनआरसी को वापस लें

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियन और एनआरसी को लेकर कहा है कि अमित शाह भाजपा के नेता के साथ साथ देश के गृहमंत्री भी है, कृपया देश में शांति बनाएं रखे।

आपने 'सबका साथ, सबका साथ' नहीं बल्कि 'सबके साथ सर्वनाश' किया है। नागरिकता संशोधन अधिनियन (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे यहां कैसे लागू करते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story